रोड रूल्स का सबको पालन करना चाहिए, आजकल जितनी भी दुर्खटनाये हो रही है इससे तो सभी को यातायात नियमों का बहुत ही सक्ति से पालन करना चाहिए। और अगर कोई इन नियमों को तोड़ता है तो कानून उनके खिलाफ सख्त करवाई करती है।
हाल ही में पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने पर एक व्यक्ति का ई रिक्शा जब्त कर लिया। व्यक्ति ने पुलिस से उसका रिक्शा वापस करने के लिए बहुत आग्रह किया । पर पुलिस ने उसकी नही सुनी और ई रिक्शा को थाने ले जाया गया।
लेकिन जब इस बारे में व्यक्ति की बेटी को पता चला तो वह थाने पहुंच गई। ओर उसने कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से पुलिस वालों का दिल भी पसीज गया और उन्होंने लड़की के पिता का रिक्शा छोड़ दिया। बता दे की रिक्शा चालक का नाम भूरा यादव है जो बिचपुरी का रहने वाला है।
ई रिक्शा चलाने के दौरान उसने कुछ नियम तोड़ दिए थे जिस वजह से पुलिस ने उसका ई रिक्शा जब्त कर लिया था। इस वजह से वह बहुत ही दुखी था। जब उन्होंने यह सारी बात अपनी बेटी को बताया तो वे तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंच गई। पुलिस स्टेशन पहुंच कर जब उनकी बेटी शीतल ने बताया कि आज उसका जन्मदिन है और उनसे आग्रह किया की उसके पिता की रिक्शा को छोड़ दे।
पुलिस निरक्षण नरेंद्र शर्मा शीतल की बात सुनकर पिघल गए और उनका रिक्शा छोड़ दिया। पुलिस वालों ने शीतल को मिठाई भी खिलाई और जन्मदिन की भी शुभकामनाएं दी । लेकिन शीतल और उनके पिता को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कहा। बता दे की भूरा यादव ने अपना ई रिक्शा नो पार्किंग जोन में लगा दिया, जिस वजह से पुलिस उसका रिक्शा जब्त कर ली गई। लेकिन जब भूरा यादव की बेटी शीतल ने बताया कि उनके पूरे घर का खर्चा इसी रिक्शे से चलता है तो पुलिसवालों ने उनके रिक्शे को छोड़ दिया।