गीले कपड़े की ट्रिक से पता चलेगा सिलेंडर में कितनी बची है गैस, आजमाएँ आसान तरीक़ा

How to know how much gas is left in LPG cylinder – बढ़ती महंगाई के इस दौर में आम इंसान के लिए घर का ख़र्च चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है, ऊपर से रसोई गैस के दाम भी दिन ब दिन आसमान छू रहे हैं। ऐसे में मिलावट और गैस की चोरी करने वाले लोगों की भी कमी नहीं, जिसकी वज़ह से ग्राहक को नुक़सान झेलना पड़ता है।

लेकिन आज हम आपको एक बहुत ही आसान तकनीक बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप खाली और भरे हुए सिलेंडर का पता आसानी से लगा सकते हैं। ऐसे में अगर खाना बनाते समय सिलेंडर अचानक से ख़त्म हो जाए, तो आप इस तरीके को आजमा कर पता कर सकते हैं कि गैस ख़त्म हो गई या नहीं।

गीले कपड़े का करें इस्तेमाल

अगर चूल्हा जलते-जलते अचानक बंद हो जाए और आपको यह पता करना हो कि सिलेंडर ख़त्म हो गया है या नहीं, तो इसके लिए आपको एक कपड़े की ज़रूरत पड़ेगी। कपड़े के रूप में आप किसी छोटे या बड़े तौलिए का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब उस कपड़े को पानी में अच्छी तरह से भिगो दें और फिर उससे सिलेंडर को अच्छी तरह से ढक दें। ऐसा करने से अगर सिलेंडर खाली होगा, तो वह कपड़े में मौजूद पानी को जल्दी सोख लेगा और कपड़ा सूख जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *