तेलंगाना में अनोखी शादी, मंडप में दो दुल्हनों से एक ही दूल्हे ने रचाया ब्याह

weeding

आम तौर पर लोग शादी एक दुल्हन से करते हैं लेकिन आपने ऐसा कम ही सुना होगा कि दूल्हे ने एक ही मंडप में दो दुल्हनों से शादी कर ली. जी हां ऐसा हुआ है तेलंगाना में जहां एक शख्स ने दो महिलाओं संग शादी रचाई और बड़ों ने खुशी से सभी को आशिर्वाद भी दिया.

weeding

यह अनोखी शादी इसी महीने की 14 तारीख को उत्नूर अंचल के घनपुर गांव में हुई जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही. जिस शख्स ने दो युवतियों से शादी की उसका नाम वी अर्जुन है.

weeding

जानकारी के मुताबिक वी. अर्जुन को एक ही समय में दो महिलाओं से प्यार हो गया जिसके बाद उसने दोनों से ही शादी करने का फैसला किया. इसके लिए शख्स की दोनों प्रेमिका भी तैयार हो गई.

weeding

इस अनोखी शादी को देखने के लिए पूरे गांव के लोग इकट्ठे हो गए थे. बीएड की डिग्री लेने के बाद वी अर्जुन  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अर्जुन को डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली दो लड़कियों उषारानी और सुरेखा से प्यार हो गया.

weeding

वह पिछले चार साल से दोनों लड़कियों को डेट कर रहा था. सब कुछ ठीक था लेकिन अर्जुन तब  मुश्किलों में घिर गया जब उसके परिवार ने उससे शादी करने का कहा.

weeding

वह अपनी दोनों प्रेमिका में से किसी को भी नहीं छोड़ना चाहता था इसलिए उसने दोनों ही लड़कियों को शादी के लिए मनाया. इस बात से अर्जुन के घरवाले भी शुरू में अनजान थे.

weeding

काफी मशक्कत के बाद दोनों लड़कियों के परिवार वाले एक ही दूल्हे से शादी करने को तैयार हुए. बैंड बाजे के बीच दूल्हे और दुल्हन के पैतृक गांव में शादी की गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई असामान्य मामला नहीं है और इस तरह की शादियां आदिवासी समुदाय में स्वीकार्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *