कार की बैक सीट पर सोती दुल्हन के साथ दूल्हे ने की ऐसी हरकत, वायरल हो गया वीडियो

भारत में वेडिंग सीजन (Wedding Season 2021) खत्म हो चुका है. अब 14 जनवरी के बाद खरमास के खत्म होने के बाद ही शादी-ब्याह या कोई अन्य शुभ कार्य किया जा पाएगा. इस बीच अभी भी रह-रहकर इंटरनेट पर शादियों के कई वीडियो (Wedding Videos) शेयर किये जा रहे हैं. हाल ही में एक वेडिंग वीडियो लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो शादी के बाद दुल्हन की विदाई के दौरान बनाया गया.

वायरल हो रहा ये वीडियो कार की बैक सीट पर बनाया गया है. शादी के बाद मायके से विदा होकर ससुराल जाने के दौरान इसे बनाया गया. इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुके है. वीडियो में विदाई दुल्हन कार की सीट पर सो गई. इस दौरान दूल्हे ने जो किया, उसने वीडियो को वायरल कर दिया. दरअसल, दूल्हे ने अपनी जेब से रुमाल निकाल कर दुल्हन का मेकअप पोंछ दिया.

groom naughty act with bride

रुमाल से पोंछ दिया दुल्हन का मेकअप

मायके से सजधज कर ससुराल जाती दुल्हन की आंख कार में लग गई थी. इसी बात का फ़ायदा उठाते हुए दूल्हे ने जेब से रुमाल निकाला और दुल्हन का मेकअप पोंछ दिया. मेकअप हटते ही दुल्हन का असली रंग कैमरे में कैद हो गया. वीडियो के ऊपर साफ लिखा है कि लड़की को वाटरप्रूफ मेकअप करवाना चाहिए था. ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर लाखों बार देखा जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *