अजब गज़ब: चायवाले ने बेटी की ज़िद पर ख़रीदा मोबाइल, शहरवालों के सामने से निकाली ‘मोबाइल बारात’

पुरानी शिवपुरी के गुरुद्वारे के पास रहने वाले मुरारीलाल कुशवाह चाय बेचकर अपना घर चलाते हैं. मुरारीलाल को शराब पीने की लत थी. मुरारीलाल की 8 साल की बेटी, प्रियंका ने पिता से मोबाइल फ़ोन दिलाने की ज़िद की. मुरारीलाल ने बेटी से कहा कि मोबाइल फ़ोन ख़रीदने के पैसे नहीं है.

tea seller madhya pradesh buys mobile phone takes out procession

प्रियंका ने अपने पिता से शराब छोड़ने की और उन पैसों से मोबाईल फ़ोन ख़रीदने की गुज़ारिश की. पिता ने बेटी की बात मान ली और शराब छोड़ दी. बेटी की बात का मुरारीलाल पर गहरा असर पड़ा. उसने पैसे बचाए, मोबाइल फ़ोन ख़रीदा और बच्चों को बग्घी में बैठाकर, धूम-धाम से ‘मोबाइल बारात’ निकालकर मोबाइल घर ले आए.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, मुरारीलाल का कहना है कि उनकी 8 साल की बेटी, प्रियंका और दोनों बेटे, राम और श्याम मोबाइल फ़ोन की ज़िद कर रहे थे. बेटी और बेटों की ख़ुशी के लिए मुरारीलाल ने न सिर्फ़ शराब की आदत छोड़ी बल्कि फ़ोन भी ख़रीद लिया.

MP Tea seller buys mobile phone takes out procession

मोबाइल ख़रीदने के बाद बैंड-बाजा, बग्घी-घोड़ी और पटाखों के साथ मुरारीलाल और नाचते-गाते हुए मोबाइल फ़ोन को घर ले आए. मुरारीलाल की ‘मोबाइल बारात’ शहरभर मे चर्चा का विषय बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *