SI पिता DSP बेटी ऑफिस में बेटी को करते हैं सैल्यूट, घर पर खाते हैं बेटी के ही हाथ का बना खाना, एक ही थाने में हैं तैनात

हम सभी जानते हैं कि आज के आधुनिक समय में औरतें भी मर्द के कंधे से कंधा मिलाकर चलने में ना केवल विश्वास रखती है बल्कि आज कल हर क्षेत्र में वह लड़कों को टक्कर दे रही हैं। आज की दुनिया में बेटियां शिक्षा से लेकर स्पोर्ट्स, पुलिस, सेना और सिविल सर्विसेज जैसे हर क्षेत्र में अपने माता पिता के साथ साथ देश को भी गर्व महसूस करा रही हैं।

आज आपको हम ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक DSP के पद पर नियुक्त हैं और इतना ही नहीं बल्कि वह अपने पिता के साथ देश की सेवा कर रही हैं। उनके पिता के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि वह खुद एक पुलिस अधिकारी होने के बाद भी अपनी ही बेटी को उच्च पद पर होने के कारण सैल्यूट करते हैं।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दिन कि इस महिला DSP और उनके पिता की पोस्टिंग एक ही शहर के एक थाने में है। जहां एक ओर SI पिता ड्यूटी पर अपनी DSP और सीनियर बेटी को सैल्यूट करते हैं तो वहीं दूसरी ओर वहीं DSP बेटी घर में उनकी सेवा करती है। हालांकि आपको बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से यह बेटी और पिता एक ही जगह से देश को अपनी सेवा दे रहे हैं।

Sub-Inspector Ashraf doing duty with DSP daughter is same police station says never thought that I will work with daughter | गजब का संयोग: बेटी DSP तो पिता SI, एक ही थाने में दे रहे ड्यूटी | Hindi News, मध्‍य प्रदेश एवं छत्‍तीसगढ़आपको बता दें कि SI पद पर नियुक्त इस पिता का नाम अशरफ अली है और DSP के पद पर देश की सेवा करने वाली इनकी बेटी का नाम शाबेरा अंसारी है और यह दोनों मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मझौली नामक थाने से अपना कार्य संभालते हैं। आपको बता दें कि अशरफ बलिया, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं जो इंदौर के लसुड़िया थाने से देश की सेवा में लगे हुए थे।

कुछ समय पहले मझौली में अपनी DSP बेटी का हालचाल लेने पहुंचे थे लेकिन लॉकडॉउन की वजह से वहां फंस गए जिसके कारण उन्हें पुलिस मुख्यालय की और से वहीं ड्यूटी दे दी गई और अब दोनों ही पिता और बेटी हर रोज करीब 20 घंटे अपनी ड्यूटी के साथ एक कोरोना वॉरियर्स की तरह लोगों की सेवा कर रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाबिरा साल 2013 में मध्य प्रदेश राज्य में एक SI के रूप में नियुक्त की गई थीं और साथ ही उन्होंने पीएससी की पढ़ाई की और साल 2016 के परीक्षा में वह उत्तीर्ण भी हुई जिसके बाद उन्होंने साल 2019 से अपने DSP पद पर काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *