Salman Khan: सलमान खान जब अपने बर्थडे का जश्न मनाने के लिए परिवार के साथ पनवेल स्थित फार्म हाउस पर थे, तभी खबर आई कि एक सांप ने उन्हें काट लिया है। शनिवार देर रात 3 बजे सलमान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह खबर जैसे ही सामने आई, भाई के फैन्स की धड़कनें बढ़ गईं। अच्छी बात यह रही कि सलमान को रविवार सुबह ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस बीच, सोमवार को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे Salman Khan खुद मीडिया के सामने आए और पूरा किस्सा बताया। Salman Khan की जुबानी जानिए क्या हुआ था शनिवार रात
Salman Khan ने बताया, ‘एक सांप मेरे फार्महाउस में घुस आया था। मैंने लाठी लेकर उसको बाहर करने की कोशिश की, तभी वो लकड़ी पर चढ़ गया और उसने मुझे तीन बार डंस लिया। यह एक प्रकार का जहरीला सांप ही था। मुझे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। मैं वहां करीब 6 घंटे रहा और अब पूरी तरह ठीक हूं।’ सलमान खान के इस बयान से फैन्स ने राहत की सांस ली है।
इस बीच, सोशल मीडिया पर सलमान खान को जन्मदिन की बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया है। फैेन्स तरह-तरह के मैसेज के साथ ही क्रिएटिव्स बनाकर बधाई दे रहे हैं। सलमान खान के गाने, डायलॉग और फिल्म्स शेयर की जा रही हैं। यहां पढ़िए चुनिंदा प्रतिक्रियाएं
हैप्पी बर्थडे सलमान खान भाई आप हमेशा खुश रहो और स्वस्थ रहो। 27 दिसंबर जन्मे सलमान ख़ान ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ‘बीवी हो तो ऐसी’ फ़िल्म से की, इसके बाद बनी फ़िल्म ‘मैने प्यार किया’ में उन्होंने सफल अभिनय किया। सलमान ख़ान ने दस का दम और बिग बॉस आदि टेलीविज़न शोज़ को भी होस्ट किया है।
हैप्पी बर्थडे सलमान खान जी आपने बहुत अच्छी पारिवारिक मूवी दी है और कुछ मूवी देश हित में अच्छे कार्य भगवान से आशा करते आगे भी आप ऐसे ही देश हित में अपनी मूवी लाएंगे भगवान आपको दीर्घायु दे स्वस्थ रखे खुश रखे इसी मंगल कामना के साथ जन्म दिवस की हार्दिक बधाई