प्रत्येक वर्ष टीवी पर बहुत से ऐसे सो आते हैं जो दर्शकों को बहुत ज्यादा भा जाते हैं और इनसे सोच के जो ऑन स्क्रीन एक्ट्रेस किरदार निभाते हैं उन्हें पब्लिक कभी भी भूल नहीं पाती है यह एक्टर्स अपने एक्टिंग से सो को बहुत ही ज्यादा खास बना देते हैं एक ऐसे ही हम सो की बात करने जा रहे हैं जिसका नाम था ‘जोधा अकबर’।इस शो की लीड रोल के रूप में एक्ट्रेस परिधि शर्मा थी।
एकता कपूर द्वारा बनाया गया सो जोधा अकबर 2013 में रिलीज हुआ था जो कि आज भी दर्शकों को उतना ही भाता है जितना पहले भाता था। उसको के बाद ही परिधि शर्मा को जाना गया विभिन्न फैंस उन्हें आज भी जोधा के नाम से ही जानते हैं।
इस शो के वजह से ही परिधि शर्मा को एक नई पहचान मिली एक नई शोहरत भी मिली। परिधि शर्मा का जन्म 15 मई 1987 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। परिधि ने एमबीए कंप्लीट की थी लेकिन उन्हें नौकरी में कुछ खास रुचि नहीं थी तथा उसने एमबीए कंप्लीट करने के बाद अपनी एक्टिंग करियर शुरू की।
परिधि शर्मा साल 2010 में सर्वप्रथम टीवी पर स्टार प्लस के शो ‘तेरे मेरे सपने’ में नजर आई थी। लेकिन परिधि को एक नई पहचान उसको के 3 साल बाद आए सो जोधा अकबर से मिली थी। चुकी यह एक ऐतिहासिक शो था तथा यह काफी पॉपुलर हुआ । उस समय यह से इतना ज्यादा फेमस हुआ कि टीआरपी में वह उस समय सबसे आगे था। अपनी खूबसूरत और एक्टिंग से परिधि शर्मा ने सभी का दिल जीत लिया। लेकिन एक और बात यह है कि परिधि पर इल्जाम लगा कि उन्होने अपनी शादी की बात सबसे छुपाई थी।
जब परिधि शर्मा ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा उस समय से पहले से ही वह शादीशुदा थी परिधि ने एक बिजनेसमैन तन में सक्सेना से अहमदाबाद में 2009 में ही शादी कर लिया था पर यह बात उसने गोपनीय रखी। जब वह पहली बार दर्शकों के सामने जोधा बनकर आए तब सभी को पता चल गया कि वह एक शादीशुदा है और परिधि की कामयाबी का पूरा श्रेय उनके ससुराल वाले एवं स्पेशली उनके पति को जाता है।
जोधा का किरदार लगभग परिधि शर्मा ने 3 साल तक निभाया उसके बाद उन्होंने मेटरनिटी लीव लेकर पर्दे से दूरी बना ली थी। उसके बाद उन्होंने सोनी के टीवी शो पटियाला बेब्स से वापस ही की परिधि ने एक मां का रोल निभाया उसके बाद परिधि कई सीरियल में भी दिखी।
इसके अलावा परिधि ने कई टीवी शोज भी किए हैं जैसे कि तेरे मेरे सपने , जोधा अकबर , कोड रेड , रुक जाना नहीं , यह कहां आ गए हम , जग जननी , मां वैष्णो देवी , पटियाला बेब्स आदि। यदि हम उनके निजी जीवन के बारे में बात करते हैं तो उनकी शादीशुदा जीवन के 11 साल बीत चुके हैं एवं उनका एक बेटा भी है जिसका नाम रिधर्व हैं। उन्होंने कई सीरियल की है पर उनको असली पहचान जोधा अकबर से ही मिली।