पत्नी की मोहब्बत में पति ने बना दिया ताजमहल जैसा घर, कायम की इश्क की मिसाल

आगरा के ताजमहल को मोहब्बत की निशानी कहा जाता है। आगरा का ताजमहल मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज के याद में बनवाया था। आज भी लोग ताजमहल को मोहब्बत का प्रतीक मानते हैं । आज के समय में भी लोग अपनी पत्नी को खुश करने के लिए कई तरह की यादगार तोहफा देते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने पत्नी को मोहब्बत की ऐसी यादगार पेशकश दी है जो कि मिसाल बन गई है । दोस्तों हम बात कर रहे हैं आनंद प्रकाश के बारे में उन्होंने अपनी पत्नी को 3डी ताजमहल तोहफे में दिया है।

तोहफे में दिया ताज महल जैसा घर

बता दे कि आनंद प्रकाश ने अपनी पत्नी को बिल्कुल ताजमहल की तरह दिखने वाला घर उपहार में दिया है ।आनंद प्रकाश मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के निवासी हैं। उन्होंने अपनी पत्नी मंजूषा के लिए एक ऐसा घर बनाया है जो कि ताजमहल की तरह ही दिखता है यह घर देखने में बहुत ही शानदार और खूबसूरत है।

80 फिट का घर बनाने के लिए सरकार ने नहीं दी परमिशन

आपको बता दें कि यह पति पत्नी सबसे पहले ताजमहल देखने के लिए आगरा गए थे । वहां जा करके उन्होंने ताजमहल को काफी करीब से देखा था और फिर इंजीनियर को बुला करके इन्होंने अपने लिए वैसे ही घर बनाने के लिए बात की लेकिन सरकार ने इन्हें 80 फीट से ऊंचा घर बनाने की परमिशन नहीं दी । ऐसे में इस जोड़े ने 30 फीट ऊंचा घर बनवाने का निर्णय लिया और इस घर को तैयार करने के लिए इंजीनियर को आदेशित किया।

ताजमहल की 3D कॉपी ।इस ताजमहल के जैसे दिखने वाले घर को बनने में 3 साल का समय लग गया है ।इंजीनियर के मुताबिक यह घर ताजमहल की 3D कॉपी है। इस घर में चार बेडरूम है जो कि दो भागों में बैठे हुए हैं दो बेडरूम ऊपर एवं दो बेडरूम नीचे है। इसके अतिरिक्त इस घर में लाइब्रेरी रसोई एवं भगवान के लिए भी कमरा बनवाया गया है । इस घर के गुंबद ऊंचाई 20 फीट है इसको बनाने में 90 वर्ग मीटर क्षेत्र का उपयोग किया गया है।

प्रेमियों के लिए बने प्रेरणा

बता दें कि आनंद प्रकाश इस घर को बनवाने के बाद काफी खुश है और उनका यह कहना है कि उनके शहर में जो भी आता है उनके ताजमहल जैसे घर की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता है। जिस तरीके से बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज के लिए ताजमहल बनवाया था वैसे ही इन्होंने अपनी पत्नी के लिए ताज महल जैसा घर बनाया है । आनंद प्रकाश अपनी पत्नी से बेशुमार प्यार करते हैं और उन्होंने इस प्यार के तोहफे के रुप में ही अपनी पत्नी को यह ताजमहल की तरह दिखने वाला घर दिया है। इस तोहफे को देने के बाद आनंद प्रकाश कई प्रेमियों के लिए एक मिसाल बन चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *