अगर आपके हाथ पर हैं 11 से ज्‍यादा तिल तो आप पर है कैंसर का खतरा, जानिए कैसे

शरीर पर तिल का होना आम बात है. भारत में शरीर के अलग-अलग हिस्‍सों में तिल के होने के अलग-अलग मतलब निकाले जाते हैं. कई लोग तिल का होना खूबसूरती की निशानी मानते हैं. तिल आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं मगर जब ये शरीर में बहुत अधिक मात्रा में होने लगे तो समझ लेना चाहिए शरीर में कुछ गड़बड़ हो रही है. जी हां इनकी अधिकता को मेडिकल एक्‍सपर्ट्स सही नहीं मानते हैं. यूनाइटेड किंगडम (यूके) में कैंसर रिसर्च नामक एक एनजीओ की तरफ से हुई एक स्‍टडी में इस बात का पता लगा था कि हथेली पर होने वाले तिल कैंसर की तरफ इशारा करते हैं.

हार्मोन में असंतुलन की वजह है तिल

तिल आमतौर पर भूरे या काले रंग के होते हैं. किसी भी व्‍यक्ति के शुरुआत 25 सालों में तिल शरीर पर आने लगते हैं. जब बच्‍चा टीनएज की बाद वाली अवस्‍था में होता है तो 10 से 40 तक तिल नजर आने लगते हैं.

तिल आपके शरीर में कहीं भी नजर आ सकते हैं जैसे आपके सिर की त्‍वचा, नाखूनों के नीचे, गर्दन पर और यहां तक कि चेहरे पर भी.

कभी-कभी तिल उम्र के साथ गायब भी हो जाते हैं. तिल दरअसल हार्मोन की वजह से होते हैं. हार्मोन में असंतुलन की वजह से ये कभी गहरे, बड़े और भारी संख्‍या में नजर आने लगते हैं.

तिल शरीर पर तब होते हैं जब त्‍वचा की कोशिकाएं फैलने के बजाय एक ही जगह पर इक‍ट्ठा होने लगती हैं. इन कोशिकाओं को मेलेनोसाइट्स कहा जाता है.

ये कोशिकाएं इस तरह का एक लिक्विड बनाती हैं जो आपकी त्‍वचा को रंग देता है. ज्‍यादा देर तक तेज सूरज की रोशनी में रहने, टीनएज और गर्भावस्‍था के दौरान तिल बहुत गहरे हो सकते हैं.

बहुत ज्‍यादा तिल स्किन कैंसर का लक्षण

तिल आमतौर पर 1/4 इंच यानी करीब 6 मिलीमीटर तक होते हैं. चेहरे या शरीर के किसी अंग पर होने वाले तिल को कभी खूबसूरती तो कभी अन्य लक्षणों से जोड़कर देखा जाता रहा है.

लेकिन क्या आप जानते हैं, कि यही तिल आपके लिए कैंसर का खतरा पैदा कर सकते हैं. जी हां, अगर आपके शरीर पर तिलों की संख्या बहुत अधिक है, तो यह कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

लंदन में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है, कि यदि शरीर पर होने वाले तिलों की संख्या बहुत ज्यादा है, तो यह स्किन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

कैंसर का खतरा बन सकते हैं तिल

अमेरिका के मायो क्‍लीनिक की तरफ से हुई रिसर्च में यह बात सामने आई कि आपके शरीर पर होने वाले तिलों की संख्या और कैंसर का आपस में बहुत बड़ा संबंध है. इसके अनुसार अगर आपके शरीर पर तिलों की संख्या बहुत ज्यादा है, इसका मतलब है कि आपकी कोशिकाएं अति संवेदनशील है. और यह आपके लिए कैंसर का खतरा पैदा कर सकती हैं.

इसके अलावा कैंसर पर किए गए एक और रिसर्च के अनुसार दाएं हाथ पर 11 से अधिक तिलों का होना साफ तौर पर त्वचा के कैंसर की ओर इशारा करता है. यही नहीं आपके शरीर पर अगर सैकड़ों की संख्या में तिल मौजूद हैं, तो इससे कैंसर का खतरा 5 गुना तक बढ़ जाता है. आपके हाथों में होने वाले तिलों की संख्या से शरीर पर तिलों की संख्या का अंदाजा लगाया जा सकता है.

इसके अनुसार बाएं हाथ पर 11 या इससे अधिक तिल व दाएं हाथ पर 7 या इससे अधिक तिलों का होना यह दर्शाता है कि आपके शरीर पर सौ से अधिक तिल हो सकते हैं. इस तरह से आपके लिए कैंसर का खतरा और भी बढ़ जाता है.

तुरंत डॉक्‍टर से कॉन्‍टैक्‍ट करें

हाथ में होने वाले तिल मेलानोमा स्किन कैंसर का प्रतीक होते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक अगर आपकी त्वचा पर कोई तिल है और वो तेजी से आकार बदल रहा और उसमें खून आ रहा है, खुजली हो रही है, त्वचा पर लाल या काले धब्बे हो तो ये स्किन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. अगर 6 हफ्तों तक दवा लेने के बाद भी इनमें सुधार न हो तो कैंसर रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *