भगवन हैं बॉलीवुड के ये 5 फिल्मी सितारें जिन्होंने गोद लिए अनाथ बच्चे और उन्हें दी शानदार लाइफ

5 Bollywood stars adopted orphan children – बॉलीवुड की चमक-धमक की दुनिया और सेलिब्रिटी की लाइफस्टाइल आम आदमी से काफी अलग होती है। इसके साथ ही बॉलीवुड के सितारों की सोच भी कुछ हटकर होती है। यही वजह है कि ऐसे बहुत से सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने समाज और दुनिया की परवाह ना करते हुए अपनी नवीन सोच का उदाहरण समाज के समक्ष प्रस्तुत किया और समाज की रूढ़िवादी अवधारणाओं को तोड़ते हुए कई अनाथ बच्चों को गोद लेकर उन्हें माता पिता का स्नेह दिया।

भारत में लाखों की संख्या में अनाथ बच्चे हैं, जिनका भविष्य अंधकारमय है। हिन्दी सिनेमा के इन सेलिब्रिटीज ने भी ऐसे अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी पूरी लाइफ बदल दी और उन्हें माँ-बाप का प्यार देकर पाला-पोसा। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बहुत से बेसहारा मासूमों को स्नेह की बूंदों से सींचकर बड़ा किया।

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)

Mithun-Chakraborty-Daughter

अपने दौर में ही डिस्को डांसर और मिथुन दा के नाम से प्रसिद्ध हमारे बंगाली बाबू मिथुन चक्रवर्ती ने एक अनाथ बच्चे को गोद लेकर अपनी सह्रदयता का परिचय दिया था। यह वह समय था जब आम लोगों के मध्य गोद लेने की प्रथा प्रचलित नहीं थी। वर्ष 1979 में मिथुन जी का विवाह योगिता से हुआ, जिसके बाद वे तीन बेटों के पिता बने, परन्तु अपनी संतान होने के बाद भी मिथुन दा व योगिता बाली ने एक बच्ची को गोद लेकर उसे दिशानी के नाम से पहचान दिलाई। उन्होंने इस बच्ची को अपनी सगी संतान की तरह ही पाला पोसा। दिशानी इस फैमिली में बहुत खुश है और भाइयों की भी लाडली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *