मात्र 1 बार प्रीमियम देकर जिंदगीभर पाएं 12000 रुपये, जानिए क्या है LIC का ये प्लान?

अगर आप भी अपने लिए पेंशन योजना लेने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आपके लिए एक धांसू प्लान लेकर आया है. आपको बता दे की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 1 जुलाई से सरल पेंशन (Saral Pension) योजना की शुरुआत कर दी है। यह सिंगल प्रीमियम योजना है जिसमें पॉलिसी लेते समय आपको एक बार ही पूरा प्रीमियम चुकाना होगा। इसके बाद आपको पूरे जीवन एक तय पेंशन की राशि मिलेगी। इसकी खासियत है कि इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।

LIC सरल पेंशन योजना दो तरीके की हैं पहला लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस और दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ.

सरल पेंशन योजना की खासियतें
>> बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा.
>> अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना. ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा.
>> ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं.
>> इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा. इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है.
>> ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है.
>> इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा.

 

One thought on “मात्र 1 बार प्रीमियम देकर जिंदगीभर पाएं 12000 रुपये, जानिए क्या है LIC का ये प्लान?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *