नीना गुप्ता से लेकर तापसी पन्नू तक, जब डायरेक्टर्स की बेहूदा और अश्लील डिमांड से झेलनी पड़ी थी इन एक्ट्रेसेस को शर्मिंदगी !

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमें ग्लैमर, प्यार, स्ट्रगल, लक और शोषण का बहुत ही मेजर रोल होता है. हर स्टार धीरे-धीरे इन पायदानों से होकर ही गुजरता है. मशहूर एक्ट्रेसेस की बात करें तो आप नीना गुप्ता (Neena Gupta) से लेकर तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को ले लीजिए, ये वो एक्ट्रेसेस हैं जिनके काम ने बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया है. लेकिन इन एक्ट्रेसेस को इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. इस दौरान कई बार इन्हें उन डायरेक्टर या फिल्म मेकर से भी सामना करना पड़ा है जिन्होंने भरी सभा में उन्हें शर्मिंदा महसूस करवाया. चलिए देखते है इन बहादुर एक्ट्रेसेस में कौन-कौन हैं शामिल?

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने बॉलीवुड डेब्यू से पहले साउथ की फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा. तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान साउथ के डायरेक्टर राघवेंद्र को लेकर विवादित बयान दे दिया था. तापसी ने इस इंटरव्यू में कहा था कि किस तरह डायरेक्टर राघवेंद्र ने उनसे भरे सेट में नाभि पर नारियल रखने की डिमांड कर डाली थी. हालांकि इसमें डायरेक्टर का तर्क था कि इससे कामुकता बेहतर तरीके से पेश होती है और यह लॉजिक तापसी की समझ से परे था.

सोनाली सहगल

प्यार का पंचनामा फेम सोनाली सहगल (Sonali Sehgal) ने कुछ इंटरव्यूज में एक ऐसे फिल्म मेकर के बारे में बात की जिनके मुताबिक उनकी बॉडी अनअट्रैक्टिव थी और उन्होंने एक्ट्रेस से सर्जरी कराने की बात कह दी थी.

नीना गुप्ता

मशहूर गाना चोली के पीछे क्या है आज तक ऑडिएंस को नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बंजारन वाली छवि की याद दिलाता है, जिसमें एक्ट्रेस ने एक्सप्रेशंस और डांस से दर्शकों तक अपना जादू बनाए रखा. लेकिन इस गाने के दौरान सुभाष घई ने उनसे एक ऐसी डिमांड की थी कि एक्ट्रेस को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. दरअसल सुभाष घई ने उन्हें इस गाने के लिए हैवी पैडेड ब्रा पहनने की सलाह दी थी. इसका जिक्र नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी में देखने को मिलता है.

मानवी गगरू

उजड़ा चमन फेम मानवी गगरू (Manvi Gagroo) एक इंटरव्यू के दौरान अपने ऑडिशन का एक किस्सा सुनाते हुए कहती हैं कि ऑडिशन के दौरान मेकर्स ने उन्हें रेप सीन करके दिखाने की डिमांड रख दी थी.

माही गिल 

साहेब बीवी और गैंगस्टर फेम एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) ने दमदार अदाकारी से कई अवॉर्ड्स जीते हैं, लेकिन उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें एक बार एक डायरेक्टर ने काफी बेहूदा कमेंट किया था.माही के सलवार सूट पहनने पर डायरेक्टर ने कहा था कि ऐसे सूट पहनकर वो आएंगी तो कोई उन्हें फिल्म में नहीं लेगा. वहीं एक्ट्रेस ने बताया था कि उस डायरेक्टर ने कई बार उनको नाइटी में देखने की भी मांग की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *