साल 2022 के लिए बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी में बताया है, भारत में होगी ये बड़ी घटना…

साल 2021 बीतने में केवल 2 दिन बाकी रह गए हैं और इसके बाद साल 2022 शुरू हो जाएगी। दोस्तों आपको बता दें कि साल 2022 के लिए बाबा वेंगा ने कुछ ऐसी भविष्यवाणियां की है जो चौका देने वाली है। बता दें की बाबा वेंगा अभी तक अमेरिका में अलकायदा का हमला एवं सुनामी जैसे अन्य कई सटीक भविष्यवाणी की है। बाबा ने साल 2022 के लिए भी कुछ चेतावनी दी है। उन्होंने बताया है कि साल 2022 में करोना से भी घातक वायरस दुनिया में आ सकता है ।

क्‍या कभी सच हुई है बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी ? अगले साल भारत में दी भुखमरी की चेतावनी - MD News - Hindi News | Online Hindi News | Hindi News Live |

इतना ही नहीं उन्होंने साल 2022 के लिए यह भी बताया है कि इस वर्ष एलियंस का हमला धरती पर भी हो सकता है और भारत में भुखमरी की भविष्यवाणी बाबा वेंगा के द्वारा की गई है । बाबा वेंगा को भविष्यवाणी के क्षेत्र में नरोत्तमदास उपाधि दी जाती है ।दोस्तों आपको बता दें कि बाबा वेंगा का असल नाम वेंगेलिया गुश्तेरोवा है ।सन 1996 में है बाबा वेंगा का निधन हो गया था ।इन्होंने अपने बारे में दावा कर रखा था कि ईश्वर ने इन्हें भविष्य देखने का तोहफा दिया है। 12 वर्ष की उम्र के थे तभी एक तेज तूफान में इनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। इतना ही नहीं बाबा वेंगा ने खुद की भी मौत की भविष्यवाणी एकदम सही की थी। सन 1990 में जब अपनी अंतिम सांसे ले रहे थे तब इन्होंने आने वाले साल 5079 तक के लिए भविष्यवाणी की थी।

भविष्यवाणी हुई सच

Baba Vanga – Jeziva proročanstva slijepe proročice otkrivaju mračnu budućnost

आपको बता दें कि बाबा वेंगा के अनुसार साल 5079 इस दुनिया का अंत निश्चित है। बता दे कि बाबा वेंगा ने मरने से पहले साल 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला ,2004 में सुनामी, अफ्रीकी मूल के व्यक्ति का अमेरिका का प्रेसिडेंट बनना, ब्रिटेन की राजकुमारी की मौत जैसे कई अन्य बातों की भविष्यवाणी की थी। इन दिनों उनके द्वारा साल 2022 के लिए की गई भविष्यवाणी सामने आई है ।

साल 2022 की भविष्यवाणी

आप को बताने की खबरों के अनुसार बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में यह दावा किया है कि साल 2022 में दुनिया में कई प्राकृतिक आपदाएं आएंगीं। ऑस्ट्रेलिया सहित कई एशियाई देशों में भीषण बाढ़ की भी संभावना बनी रहेगी । इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में यह भी कहा है कि साल 2022 में कोविड से भी घातक वायरस दुनिया में दस्तक देगा । उनके मुताबिक साइबेरिया में एक नए वायरस की खोज हुई कि जो कि अभी तक बर्फ में दबा हुआ था।

दुनिया भर में पानी की कमी होगी यह भी भविष्यवाणी बाबा बेंगा ने किया है और उन्होंने बताया है कि कई देशों में पानी का संकट पैदा होयेगा। साल 2022 में बाबा वेंगा ने भारत में भुखमरी के भविष्यवाणी भी की है। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में यह बताया है कि भारत में साल 2022 में भुखमरी के आसार बन सकते हैं। टिड्डी दल के हमले में भारत पूरी तरीके से भुखमरी के कगार पर पहुंच सकता है। बाबा ने अपनी भविष्यवाणी में यह भी बताया है कि साल 2022 में एलियंस एस्टरॉयड धरती पर भेजेंगे जिसके माध्यम से वह तलाश करने की कोशिश करेंगे कि धरती पर जीवन है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *