फिरोजाबाद (Firozabad): आए दिन कोई न कोई ऐसी ख़बर सुनने को मिलती रहती है जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है और वो हमें सोचने पर विवश कर देती है. ऐसा ही एक मामला फिलहाल उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) से सुर्ख़ियों में बना हुआ है, जहां एक भाई ने अपनी बहन से ही शादी कर ली और जब इसका ख़ुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया.
बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana) के तहत एक भाई और बहन ने शादी कर ली. इस ख़बर के सामने आने के बाद अधिकारियो के नीचे की जमीन खिसक गई. फिलहाल कागजात वेरिफिकेशन करने वाले जांच अधिकारी इसकी जांच में जुटे हुए हैं. जल्द ही जांच अधिकारियों से इस संबंध में जवाब मांगा गया है.
इन दिनों देश में शादी-ब्याहा का सीजन चल रहा है. हाल ही में ऐसे में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana) के अंतर्गत 51 जोड़ों की शादी कराई गई. इस विवाह योजना में अब फर्जीवाड़ा भी सामने आया है. यह मामला फिरोजाबाद के टूंडला का है. टूडला खंड विकास कार्यालय में बीते शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां 51 जोड़ियां विवाह बंधन में बंधी. इसमें एक जोड़ी भाई-बहन की भी शामिल रही.