भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में शनिवार को 42 नए केस सामने आए हैं. प्रदेश में करीब 5 माह बाद 24 घंटे में 42 केस मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 22 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, भोपाल में 12, उज्जैन में 5, जबलपुर, खंडवा और खरगोन में 1-1 नए संक्रमित सामने आए हैं। इंदौर में न केवल कोरोना विस्फोट की स्थिति है बल्कि यहां फरवरी तक तीसरी लहर आने की आशंका भी जताई गई है। नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल—NCDC जारी की गई रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 97 एक्टिव केस थे जबकि शुक्रवार को ये संख्या 111 पहुंच गई। 8 मरीज डिस्चार्ज हुए। इंदौर में एक्टिव केस 100 के पार हो चुके हैं और सबसे बुरी बात तो ये है कि नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल—NCDC के अनुसार यह शहर तीसरी लहर के मुहाने पर खड़ा है। गौरतलब है कि प्रदेश में दूसरी लहर की शुरुआत भी इंदौर से ही हुई थी.
NCDC ने अपनी रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के पहले 15 दिन में शहर में रोज 15 से 20 कोरोना मरीज मिल सकते हैं। NCDC की इस रिपोर्ट में फरवरी तक तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की गई है हालांकि कोरोना की यह लहर कुछ हल्की हो सकती है।
प्रदेश में अब तक कुल 7 लाख 93 हजार 648 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 883 लोग ठीक हो चुके है। अब तक कोरोना के कारण 10 हजार 532 की जान जा चुकी है। प्रदेश में अभी रिकवरी रेट 98% से अधिक बना हुआ है।