एशिया के जाने माने और सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी आज किसी के पहचान के मोहताज नहीं है। रिलायंस कंपनी के सीईओ मुकेश अंबानी के पास संपत्ति की कोई कमी नहीं है। यहां तक कि अंबानी परिवार अपने लग्जरियस जीवनयापन के कारण भी काफी जाने जाते हैं। बता दें कि उनके आलीशान बंगले एंटीलिया के बारे में भी अक्सर खूब चर्चा होती है, जिसमें कुल 9 हाई स्पीड लिफ्ट लगे हुए हैं। यहां मल्टी स्टोरी गराज भी मौजूद है, जिसमें कुल 168 गाड़ियों को पार्क कर सकते हैं।
3 हेलीपैड के साथ एक विशेष रूप से निर्मित बॉलरूम और थियेटर भी इस बंगले में मौजूद है। यहां मंदिर, टैरेस गार्डन और स्पा भी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब अंबानी परिवार एंटीलिया के सबसे ऊपर यानी कि 27 से फ्लोर पर रहता है। कुछ समय पहले ही नीता अंबानी ने इसके वजह का खुलासा करते हुए बताया कि वह ऐसी जगह पर रहना चाहती थीं जहां सूर्य की किरने चारों तरफ पर्याप्त मात्रा में पहुंचे। दरअसल यह ख्वाहिश नीता अंबानी की थी इसलिए वे 27 फ्लोर पर रहते हैं।
आपको बता दें कि एंटीलिया में अंबानी दंपति के साथ उनकी माँ कोकिलाबेन एवं दोनों बेटे आकाश और अनंत के साथ-साथ बड़ी बहू श्लोका भी रहती हैं। इतना ही नहीं इसकी सबसे खास बात तो यह है कि यह बंगला 4 लाख स्क्वेयर फुट में बना हुआ है। यह केवल 27 मंजिल की है लेकिन इसकी सीलिंग की ऊंचाई लगभग दोगुनी होने के कारण यह 40 मंजिल वाली मकान जैसी दिखाई देती है।
दुनिया के कई मांगे घरों में से एक एंटीलिया बेहद ही खूबसूरत है। बता दें कि इस बंगले की देखभाल करने के लिए यहां लगभग 600 स्टाफ काम करते हैं इसके अलावा यहां अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग लोग जैसे माली सिक्योरिटी गार्ड प्लंबर कुक और बिजली मिस्त्री के अलावा ड्राइवर भी मौजूद रहते हैं। यहां कार्यरत कर्मचारियों के बच्चे भी विदेशी की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।